बीजेपी मोदी सरकार की दूसरी वर्षगांठ जोरदार तरीके से मानने के लिए तैयारियों में जुट गई है. पार्टी 26 मई से 25 जून तक 'विकास पर्व' मनाएगी. मोदी सरकार 26 मई को 2 साल पूरे कर रही है.
PM करेंगे 5 रैली
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 रैलियों को भी संबोधित करेंगे. पीएम 26 मई को सहारनपुर में रैली करेंगे, जबकि दूसरी रैली 1 जून बालासोर (ओडिशा) में करेंगे. अन्य तीन रैलियों की तारीख और स्थान जल्द ही तय होंगे.
बीजेपी ने 30 ग्रुप बनाए है जो 200 लोकसभा सीट पर रैलियां, पब्लिक मीटिंग, सेमिनार, प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. हर ग्रुप इस तरह के छः प्रोग्राम अलग-अलग राज्यों में करेंगे. हर ग्रुप में एक कैबिनेट मंत्री, एक राज्य मंत्री, एक राष्ट्रीय पदाधिकारी और एक राज्य का नेता होंगे. सभी मंत्रियों और सांसदो को अपने-अपने क्षेत्र में जरूर इस तरह के प्रोग्राम करने अनिवार्य है.
मीडिया प्रभारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग
शनिवार को बीजेपी ने अपने देशभर के प्रवक्ता, टीवी डिबेट में जाने वाले नेताओ और सभी राज्यों के मीडिया प्रभारियों की ट्रेनिंग के लिए वर्कशॉप दिल्ली में केंद्रीय बीजेपी दफ्तर में रखी है. इस वर्कशॉप में 190 लोग हिस्सा लेने वाले है. इस वर्कशॉप का आयोजन बीजेपी की मीडिया सेल ने किया है जिसमे सभी राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रहेंगे.
शाह करेंगे शुभारंभ
इस वर्कशॉप का शुभारंभ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे और समापन गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर और पीयूष गोयल अलग-अलग सत्र को संबोधित करने वाले हैं. वर्कशॉप में सरकार की उपलब्धियों पर एक पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन भी होगी. सरकार के कामों को कैसे जनता के बीच लेकर जाना है उसकी जानकारी दी जाएगी.
आईटी सेल भी करेगी वर्कशॉप
इसके बाद 22 मई बीजेपी आईटी सेल भी एक वर्कशॉप कर रहा है, जिसमें सभी राज्यों के आईटी सेल के प्रभारी और 5000 वालंटियर्स हिस्सा लेंगे. अमित शाह इस वर्कशॉप का शुभारंभ करेंगे. यहां सरकार की उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक कैसे पहुंचाया जाए इस पर फोकस रहेगा. इन लोगों ने ही 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के लिय सोशल मीडिया पर माहौल तैयार किया था.
शाह-जेटली के साथ बैठक
पीएम मोदी ने शुक्रवार शाम अपने निवास 7आरसीआर पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ बैठक भी की. दूसरी सालगिरह पर मोदी सरकार का चेहरा बदल सकता है. कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है. यूपी से नए चेहरे की हो सकती है एंट्री.
सरकार ने नया थीम सॉन्ग लॉन्च किया
दो साल पूरे होने होने पर सरकार ने एक खास गीत भी जारी किया है. 'मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है' टाइटल वाले इस गाने में सरकार की योजनाओं और उससे लोगों को हुए फायदे की बातें बताई गई हैं. 2 मिनट 49 सेकेंड के इस गाने को प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए लॉन्च किया.
“मेरा देश बदल रहा है…आगे बढ़ रहा है” #TransformingIndia https://t.co/aar5Kpyv0v
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2016