राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने दावा किया कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ गुजरात में सत्ता में लौटेगी.
अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात में चुनाव प्रचार महज औपचारिकता की तरह किया है और पहले चरण में हुआ भारी मतदान दर्शाता है कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी.
जेटली ने कहा, ‘पहले उन्होंने अपने ब्रांड एम्बेस्डर की मदद से प्रचार किया और फिर अंत के कुछ दिनों में उनके नेता चुनाव प्रचार में आए. कांग्रेस के पास कोई दिशा, नेतृत्व और एजेंडा नहीं है. उसके नेता राज्य में प्रचार के लिए आकर महज औपचारिकता पूरी कर रहे हैं.’
जेटली ने कहा, ‘प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनलोकपाल बिल का विरोध किया था. उन्हें जनलोकपाल बिल और लोकपाल बिल के बीच अंतर पता होना चाहिए.’ वह चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी के बयान का हवाला दे रहे थे.