बीजेपी आज दिल्ली में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ मोर्चा निकाल रही है. जंतर-मंतर पर आज बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी शिंदे को उनके बयान के लिए तब तक माफ नहीं करेगी जब तक कि वे अपना बयान वापस नहीं ले लेते हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी संसद में भी यह मुद्दा उठाएगी और सड़कों पर अपना विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रखेगी जब तक उन्हें पद से नहीं हटा दिया जाता है.
दिल्ली में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ बीजेपी के तमाम नेता जंतर मंतर पर जमा हैं. यहां सभी को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया देश से अपील की कि वे भगवा आतंकवाद को लेकर शिंदे से बयान को वापस लेने को कहें.
उधर सर्वदलीय बैठक के बाद सुषमा स्वराज ने भी कहा कि पहले शिंदे माफी मांगे फिर संसद में सहयोग किया जाएगा.
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन में गृहमंत्री ने आरएसएस और बीजेपी के कैंप में आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जाने की बात कही थी. जिसके बाद बीजेपी ने शिंदे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. मंगलवार को रविशंकर प्रसाद ने भी कहा था, 'शिंदेजी लोकसभा में पक्ष के नेता है. उन्होंने आरोप लगाए हैं. उन्हें माफी मांगनी होगी. सरकार को यह समझना चाहिए क्या बीजेपी सांसद भी आतंकवादी हैं?'