scorecardresearch
 

शिंदे के बयान के विरोध में बीजेपी का देशव्‍यापी प्रदर्शन

सुशील शिंदे के बयान के खिलाफ देश भर में बीजेपी का प्रदर्शन हुआ. दिल्ली से लेकर गुवाहाटी तक और चंडीगढ़ से लेकर बैंगलोर तक बीजेपी कार्यकर्ताओं का दिन भर हंगामा चलता रहा.

Advertisement
X

सुशील शिंदे के बयान के खिलाफ देश भर में बीजेपी का प्रदर्शन हुआ. दिल्ली से लेकर गुवाहाटी तक और चंडीगढ़ से लेकर बैंगलोर तक बीजेपी कार्यकर्ताओं का दिन भर हंगामा चलता रहा.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने दूसरी बार बीजेपी की कमान संभाली, तो अगले ही दिन सड़क पर संग्राम छेड़ दिया. निशाना केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर है और निगाहें केंद्र सरकार के तख्ता-पलट पर टिकी हुई हैं. राजनाथ और सुषमा स्वराज ने शिंदे के बयान को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई और सोनिया और मनमोहन से माफी मांगने की शर्त रख दी.

राजनाथ और सुषमा अपनी जुबान से जो चिंगारी बरसा गए, कार्यकर्ताओं ने उसमें हवा लगा दी. जंतर-मंतर पर शिंदे का पुतला फूंका गया. विरोध-प्रदर्शन की ऐसी ही तस्वीर पूरे देश में देखने को मिली. जम्मू से गुवाहाटी तक और चंडीगढ़ से बैंगलोर तक - बीजेपी के कार्यकर्ता आगबबूला थे.

लखनऊ हो या भोपाल - पार्टी के लोगों ने हर जगह जमकर हंगामा किया. पुतले फूंके गए, विरोध मार्च निकाला गया, धरना दिया गया. लेकिन चंडीगढ़ में जो हंगामा हुआ, वो सबसे भयंकर था. कार्यकर्ता इस कदर बेकाबू हो गए कि पुलिस को उनपर पानी की बौछार छोड़नी पड़ी.

Advertisement

गौरतलब है कि गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने हिंदू कट्टरवाद को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा था. गृहमंत्री ने कहा था कि उन्‍हें इस तरह की रिपोर्ट मिली है कि बीजेपी और आरएसएस के कैंप से आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है. शिंदे के इस बयान को बीजेपी व संघ ने बेहद गंभीरता से लिया.

केंद्रीय क़ानून मंत्री सलमान ख़ुर्शीद ने भी शिंदे की बात पर मुहर लगाई थी और कहा था कि गृहमंत्री ने की तथ्यों पर आधारित बात की है. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम यादव ने भी सुशील शिंदे के बयान का विरोध करते हुए कहा कि पूरा देश और कांग्रेस भी गृहमंत्री के बयान की निंदा कर रही है.

जाहिर है, बीजेपी अब किसी भी मुद्दे को अपनी मुट्ठी से निकलने नहीं देना चाहती. चुनाव का काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है. ऐसे में पार्टी को पता है कि तेवर तल्ख होंगे तभी जनता भी भाव देगी.

Advertisement
Advertisement