बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी यदि केंद्र की सत्ता में आयी तो वह धर्मांतरण विरोधी कानून लाएगी.
नायडू ने विशाखापत्तनम एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी धर्मांतरण के बिल्कुल खिलाफ है और देश तभी सुरक्षित रहेगा जब हिंदू बहुसंख्या में होंगे.
उन्होंने दावा किया कि देश में बीजेपी ही सभी वर्गों के लोगों के हितों की रक्षा करने वाली एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है तथा आंध्र प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने गरीबों और पिछड़ों के कल्याण को पूरी तरह से नजअंदाज किया है.