scorecardresearch
 

भारत क्रांति-परिवर्तन के लिए तैयार, 2014 के आम चुनाव में सत्ता में आएगी बीजेपी: रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को कहा कि वर्ष 2014 में होने वाले आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को कहा कि वर्ष 2014 में होने वाले आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी.

Advertisement

रामदेव ने इलीनोयस में 28 सितंबर को स्वामी विवेकानंद दिवस के रूप में अंकन के लिए आयोजित एक रैली में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी का जीतना सौ फीसदी पक्का है.

उन्होंने कहा, 'मैंने देखा है कि भारत क्रांति और परिवर्तन के लिए तैयार हैं. चुनाव में कांग्रेस को 100 सीटें मिलेंगी, जबकि बीजेपी और उसके सहयोगियों को 250 से 300 सीटें मिलेंगी.' रामदेव ने कहा, 'मुझे लगता है कि वर्ष 2014 में भारतीय राजनीति की एक नई इबारत लिखी जाएगी.'

रामदेव ने हाल ही में लंदन स्थित हीथ्रो हवाईअड्डे पर उन्हें रोके जाने को लेकर आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें विदेश में फंसाने के लिए साजिश रची थी. स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शिकागो और न्यूजर्सी में आयोजित समारोह में शिरकत करने के लिए रामदेव अमेरिका आए हुए हैं. वह एक योग कार्यक्रम के लिए ह्यूसटन भी जाएंगे. उन्होंने शिकागो में 11 सितंबर, 1893 को विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद द्वारा दिए गए प्रसिद्ध भाषण की 120वीं वर्षगांठ भी मनाई.

Advertisement

इस समारोह में रामदेव ने कहा, 'व्यक्ति को प्रत्येक मनुष्य में भगवान को देखना चाहिए. मनुष्यता सबसे बड़ा धर्म है. गरीबी, अज्ञानता और शक्ति के बीच स्वामी विवेकानंद का संदेश आज और भी अधिक महत्व रखता है.' उन्होंने कहा, 'हमें एक ऐसे भारत का निर्माण करना होगा जिसका सपना स्वामी विवेकानंद ने देखा था.' रामदेव ने कहा, 'स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि उठो और अपनी मंजिल मिलने तक चलना जारी रखो. उम्मीद ही जीवन है और निराशा मौत है. जोश और उत्साह का इस्तेमाल करो. अंधकार होने पर हमेशा सोचो कि बुरे दिन चले जाएंगे और अच्छे दिन आएंगे.'

उन्होंने कहा, 'इस समय भारत में अंधकार है और विश्व में असुरक्षा है लेकिन हमें उम्मीद और विश्वास के बीज बोने होंगे. हमें इंसान में भगवान को देखना होगा और मनुष्यता की सेवा करनी होगी. स्वामी विवेकानंद ने हमें यही शिक्षा दी थी.'

Advertisement
Advertisement