भारतीय जनता पार्टी ने आज झारखंड के राज्यपाल एम ओ एच फारक से मिल कर राज्य की झामुमो भाजपा गठबंधन सरकार से समर्थन वापसी का अपना पत्र सौंप दिया. इससे राज्य की शिबू सोरेन सरकार अल्पमत में आ गई है.
भाजपा के उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रघुवर दास के नेतृत्व में आज ठीक 12 बजे भाजपा के सभी विधायकों ने राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें पार्टी के समर्थन वापसी के फैसले की जानकारी दी.
इसके पहले भाजपा ने कल झारखंड में शिबू सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से अपना समर्थन लेने की घोषणा कर दी थी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय सेठ ने बताया था कि झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और उनके पार्टी के अन्य विधायकों के बार-बार बदलते बयानों के चलते राज्य में पिछले 26 दिनों से जारी अस्थिरता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने शिबू सोरेन सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया है.
इससे पहले 18 मई को भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सोरेन की उपस्थिति में घोषणा की थी कि 25 मई को यहां भाजपा के अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में नयी गठबंधन सरकार का गठन किया जाएगा.
18 मई की घोषणा के बाद से ही मुख्यमंत्री शिबू सोरेन अपना बयान बदलते रहे हैं. पिछले दिनों बोकारो में उन्होंने बयान दिया कि वह राज्य में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के भी संपर्क में हैं. समर्थन वापसी का भाजपा का यह निर्णय शिबू सोरेन के इस बयान के बाद आया है.