भाजपा के युवा नेता वरुण गांधी के विवादास्पद बयान को लेकर खुद पार्टी भी उनके खिलाफ हो गई है. पार्टी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अपनी भाषा पर काबू रखना होगा.
नकवी ने कहा कि सभी दाढ़ी वाले लोग ओसामा नहीं होते. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने एक समुदाय विशेष के खिलाफ कड़े और भड़काउ शब्दों का प्रयोग किया था. वहीं दूसरी ओर वरुण गांधी अपने भड़काउ भाषणों के कारण चुनाव आयोग के निशाने पर आ गये हैं.