scorecardresearch
 

राहुल के 'चिंतन' पर BJP का पलटवार, कहा- कांग्रेस ने लाखों किसानों से 'मां' क्यों छीन ली

बीजेपी ने मंगलवार को कांग्रेस के चिंतन शिविर का जवाब उसी के स्वर में दिया. राहुल गांधी ने सोमवार को मथुरा में जमीन को मां बताया था तो बीजेपी ने जमीन का ही मुद्दा उठाकर कांग्रेस पर पलटवार किया.

Advertisement
X

बीजेपी ने मंगलवार को कांग्रेस के चिंतन शिविर का जवाब उसी के स्वर में दिया. राहुल गांधी ने सोमवार को मथुरा में जमीन को मां बताया था तो बीजेपी ने जमीन का ही मुद्दा उठाकर कांग्रेस पर पलटवार किया.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस महापापी है. उसने किसानों की लाखों एकड़ जमीन छीनी है और अब घड़ियाली आंसू बहा रही है. कांग्रेस कह रही है कि वह एक इंच भी जमीन का अधिग्रहण नहीं होने देगी. उसने खुद एक ही राज्य में 5,07,147 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है.

किसानों से मां ही छीन ली
नायडू ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि आपने कहा जमीन मां है. फिर आपने किसानों से उनकी मां ही कैसे छीन ली. भयंकर पाप किया है.

चिंतन नहीं, चिंता शिविर थाः गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मथुरा में कांग्रेस का चिंतन नहीं चिंता शिविर था. राहुल से सीधा सवाल किया कि हरियाणा में लैंड यूज किसने बदला, बताएं.

कांग्रेस को बताया नाटक कंपनी
गडकरी ने कहा कि जिन्होंने किसानों, गांवों को को लूटा वो नाटक कंपनी बनाकर आरोप लगा रहे हैं. सत्ता हाथ से निकलने के बाद फ्रस्टेशन में झूठा आरोप लगा रहे हैं. उनके जमाने में भूमि अधिग्रहण का सोशल इंपैक्ट क्यों नहीं देखा गया.

Advertisement
Advertisement