बीजेपी ने मंगलवार को कांग्रेस के चिंतन शिविर का जवाब उसी के स्वर में दिया. राहुल गांधी ने सोमवार को मथुरा में जमीन को मां बताया था तो बीजेपी ने जमीन का ही मुद्दा उठाकर कांग्रेस पर पलटवार किया.
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस महापापी है. उसने किसानों की लाखों एकड़ जमीन छीनी है और अब घड़ियाली आंसू बहा रही है. कांग्रेस कह रही है कि वह एक इंच भी जमीन का अधिग्रहण नहीं होने देगी. उसने खुद एक ही राज्य में 5,07,147 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है.
किसानों से मां ही छीन ली
नायडू ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि आपने कहा जमीन मां है. फिर आपने किसानों से उनकी मां ही कैसे छीन ली. भयंकर पाप किया है.
चिंतन नहीं, चिंता शिविर थाः गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मथुरा में कांग्रेस का चिंतन नहीं चिंता शिविर था. राहुल से सीधा सवाल किया कि हरियाणा में लैंड यूज किसने बदला, बताएं.
Mathura me Congress ka 'chintan' nahi 'chinta' shivir tha: Nitin Gadkari, BJP pic.twitter.com/t6l82RBt54
— ANI (@ANI_news) September 22, 2015
कांग्रेस को बताया नाटक कंपनी
गडकरी ने कहा कि जिन्होंने किसानों, गांवों को को लूटा वो नाटक कंपनी बनाकर आरोप लगा रहे हैं. सत्ता हाथ से निकलने के बाद फ्रस्टेशन में झूठा आरोप लगा रहे हैं. उनके जमाने में भूमि अधिग्रहण का सोशल इंपैक्ट क्यों नहीं देखा गया.