scorecardresearch
 

कुंवारों के आए अच्छे दिन! BJP नेता ओपी धनकड़ बोले- वोट दो, बिहार से दिलाऊंगा दुल्हन

नरेंद्र मोदी की सख्त हिदायतों के बावजूद बीजेपी नेताओं के विवादास्पद बोल जारी हैं. ताजा बयान है बीजेपी किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी धनकड़ का. उन्होंने हरियाणा के युवकों से वादा किया है कि अगर वो बीजेपी को वोट देंगे तो वो उनकी शादी कराएंगे.

Advertisement
X
ओपी धनकड़
ओपी धनकड़

नरेंद्र मोदी की सख्त हिदायतों के बावजूद बीजेपी नेताओं के विवादास्पद बोल जारी हैं. ताजा बयान है बीजेपी किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी धनकड़ का. उन्होंने हरियाणा के युवकों से वादा किया है कि अगर वो बीजेपी को वोट देंगे तो वो उनकी शादी कराएंगे.

Advertisement

हरियाणा के जींद में उन्होंने कहा कि राज्य में सेक्स रेशियो के कम होने के चलते युवकों की शादी नहीं हो रही है. ऐसे में वह बिहार के गरीब इलाकों से दुल्हन ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके सुशील मोदी उनके दोस्त हैं. वो लड़कों के रिश्ते बिहार से कराएंगे.

धनकड़ के इस बयान पर अन्य पार्टियां बुरी तरह भड़क गई हैं. जेडीयू ने धनकड़ की गिरफ्तारी की मांग की है. जेडीयू नेता अली अनवर ने कहा कि ये बेहद आपत्तिजनक बयान है. ये बिहार और नारी जाति का अपमान है. इस जहरीला बयान के लिए उन पर नारी उत्पीड़न और विद्वेष फैलाने का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

एनसीपी नेता तारिक अनवर ने भी कहा है कि ये बहुत घटिया बात है. इसके लिए धनकड़ को क्षमा मांगनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement