नरेंद्र मोदी की सख्त हिदायतों के बावजूद बीजेपी नेताओं के विवादास्पद बोल जारी हैं. ताजा बयान है बीजेपी किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी धनकड़ का. उन्होंने हरियाणा के युवकों से वादा किया है कि अगर वो बीजेपी को वोट देंगे तो वो उनकी शादी कराएंगे.
हरियाणा के जींद में उन्होंने कहा कि राज्य में सेक्स रेशियो के कम होने के चलते युवकों की शादी नहीं हो रही है. ऐसे में वह बिहार के गरीब इलाकों से दुल्हन ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके सुशील मोदी उनके दोस्त हैं. वो लड़कों के रिश्ते बिहार से कराएंगे.
धनकड़ के इस बयान पर अन्य पार्टियां बुरी तरह भड़क गई हैं. जेडीयू ने धनकड़ की गिरफ्तारी की मांग की है. जेडीयू नेता अली अनवर ने कहा कि ये बेहद आपत्तिजनक बयान है. ये बिहार और नारी जाति का अपमान है. इस जहरीला बयान के लिए उन पर नारी उत्पीड़न और विद्वेष फैलाने का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
एनसीपी नेता तारिक अनवर ने भी कहा है कि ये बहुत घटिया बात है. इसके लिए धनकड़ को क्षमा मांगनी चाहिए.