भोपाल गैस त्रासदी के मुख्य आरोपी वारेन एंडरसन के घटना के बाद देश से फरार होने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी और मध्याप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा ने इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि क्वात्रोच्चि हो या वारेन एंडरसन, सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस का रूख विदेशियों के प्रति हमेशा नरम क्यों रहता है. सरकार अमेरिकी दबाव में क्यों काम करती है. उन्होंने कहा कि जिस समय भोपाल गैस त्रासदी हुई, उस समय केंद्र में राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार थी जबकि मध्य प्रदेश में अजरुन सिंह नीत कांग्रेस सरकार थी. ऐसा संभव ही नहीं कि बिना प्रधानमंत्री की अनुमति से 20 हजार लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को सरकारी अतिथि बनाया जाए या बिना मुख्यमंत्री के आदेश के सरकारी विमान का उपयोग करने दिया जाए.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एंडरसन विमान में अकेला नहीं गया होगा. सरकार स्पष्ट करे कि एंडरसन के साथ विमान में कौन व्यक्ति था. उन्होंने कहा कि एंडरसन के प्रत्यर्पण के लिए सरकार राजनीतिक इच्छा शक्ति का परिचय दे और त्रासदी में पीड़ितों के साथ धोखा करने के लिए कांग्रेस देश की जनता से माफी मांगे.
सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए जावड़ेकर ने कहा कि भोपाल त्रासदी के लिए जिम्मेदार कंपनी यूनियन कार्बाइड का नया रूप डाउ केमिकल है और उक्त कंपनी के निवेश के लिए कमलनाथ ने क्या पैरवी की है और सरकार ने क्या निर्णय किया यह भी स्पष्ट किया जाए.