scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची 27 फरवरी को

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी 27 फरवरी को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने ट्वीटर पर यह उम्मीद जताई कि 27 फरवरी को ही लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की ओर से अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किए जाने की संभावना है.

Advertisement
X
अरुण जेटली
अरुण जेटली

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी 27 फरवरी को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने ट्वीटर पर यह उम्मीद जताई कि 27 फरवरी को ही लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की ओर से अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किए जाने की संभावना है.

Advertisement

जेटली ने इस सूचना के साथ यह दावा भी किया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड संख्या में सीट पाने के साथ पश्चिम बंगाल में भी दोहरे अंक या उससे भी अधिक सीट पाएगी. उम्मीदवारों की इस पहली सूची के बारे में विचार करने के लिए लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

सूत्रों ने बताया कि पहले उन सीटों के बारे में तय किया जाएगा जिन पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़ना है. कुछ ऐसी सीटों के बारे मैं भी विचार हो सकता है जिन पर बीजेपी की स्थिति अच्छी है या किसी तरह का विवाद नहीं है. ट्वीटर पर किए गए सवालों के जवाब में जेटली ने आशा जताई कि राजग का विस्तार संभव है लेकिन भाजपा अपने बूते ही 272 से अधिक सीट पाने का लक्ष्य बनाए हुए है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 272 सीट की आवश्यकता होती है.

Advertisement
Advertisement