बीजेपी पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारियों में जुटी है. इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है.
खबर है कि 21 जून को राजपथ पर 35 हजार लोग एकसाथ योगा करेंगे. इसके लिए सेलिब्रिटी को भी बुलावा भेजा गया है. बीजेपी ने अमिताभ बच्चन, बाबा रामदेव, शिल्पा शेट्टी, सुशील कुमार और विराट कोहली को बुलावा भेजा है.
यही नहीं, सभी सरकारी अधिकारियों को भी एक सर्कुलर जारी कर 21 जून को राजपथ में 35 मिनट के योगा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है, जो सुबह 7 बजे है. इस कार्यक्रम में मोदी और आयुष मंत्री भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि यहां 35 हजार लोग एकसाथ योगा करेंगे.