scorecardresearch
 

गोरखालैंड पर भड़की तृणमूल, लोकसभा में जसवंत सिंह के साथ बदसलूकी, कहा- शेम-शेम

तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी पर लोकसभा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है.

Advertisement
X
जसवंत सिंह
जसवंत सिंह

तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी पर लोकसभा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है.

Advertisement

दरअसल, लोकसभा में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब गोरखालैंड को लेकर जसवंत सिंह सदन में अपनी बात रख रहे थे. उनका कहना था कि गोरखालैंड को लेकर बंद के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है. राजनीतिक वर्ग को इस मसले पर ध्यान देने की जरूरत है.

जसवंत की इस मांग पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद भड़क उठे. बीजेपी नेता की बात खत्म भी नहीं हुई थी कि वे सदन में हंगामा मचाने लगे. पर पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी अपने साथियों से दो कदम आगे निकले, वे जसवंत सिंह की सीट के पास पहुंचकर विरोध जताने लगे. कल्याण बनर्जी पर आरोप है कि उन्होंने जसवंत सिंह की ओर उंगली दिखाकर इशारा किया और जसवंत सिंह 'शेम...शेम' का नारा लगाने लगे.

हंगामे के बीच लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही तो स्थगित कर दी, पर बीजेपी अपने नेता के साथ हुए इस दुर्व्यवहार को लेकर नाराज हो गई. पार्टी ने कल्याण बनर्जी से माफी की मांग की और ऐसा ना होने की स्थिति में सदन ना चलने देने की भी धमकी दी.

Advertisement

हालांकि विरोध जताए जाने के बाद कल्याण बनर्जी ने अपने व्यवहार पर खेद जताया है.

Advertisement
Advertisement