2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी भाजपा ने एक साल पहले ही शुरू कर दी है. जहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संपर्क फॉर समर्थन के ज़रिए देश की गणमान्य हस्तियों से सीधा संपर्क साधते हुए अपने प्रचार की शुरूआत की है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना नमो ऐप के ज़रिए सरकारी योजनाओं और नीतिगत फैसलों को लेकर लाभार्थियों से सीधे जुड़ने की है.
10 करोड़ लाभार्थियों से सीधे जुड़ेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्लान केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे बातचीत करने की है. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से इन योजनाओं से लाभान्वित लोगों की संख्या लगभग दस करोड़ है. वहीं नमो ऐप डाउनलोड करने वालों की संख्या तकरीबन एक करोड़ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, स्टार्ट अप, मरीजों और किसानों के लिए शुरू की गई योजनाओं को लेकर संबंधित लाभार्थियों को सीधे संबोधित कर चुके हैं. संसद के मॉनसून सत्र के बाद नमो ऐप के ज़रिए संबोधन में और तेजी आएगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
नमो ऐप को लेकर अमित शाह की है खास रणनीति
सूत्रों के अनुसार नमो ऐप मिशन को लेकर भाजपा अध्यक्ष की रणनीति दो तरह से काम करेगी. पहला ये कि भाजपा अपने 11 करोड़ सदस्यों को नमो ऐप के जरिए संगठित करेगी. उन्हें सरकारी योजनाओं और मोदी सरकार द्वारा लिए गए नीतिगत फैसलों के बारे में शिक्षित करेगी. दूसरा इसके ज़रिए भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता वोटरों को योजनाबद्ध तरीके से प्रभावित करने का प्रयास करेंगे और प्रधानमंत्री द्वारा होने वाली सीधी बातचीत में शामिल होने के लिए प्रेरित भी करेंगे. कहा जा रहा है कि इसके लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने देश के हर जिले में एक लाख नमो ऐप डाउनलोड कराने का लक्ष्य रखा है.
इसे पढ़ें: ममता के किले में शाह की जोरआजमाइश, टारगेट-26 में जुटी बीजेपी
पहली बार मतदान करने वाले युवाओं पर है खास नज़र
भाजपा की रणनीति पहली बार वोट देने वाले वोटरों को प्रभावित करने की है. गौरतलब है कि 2014 के आम चुनावों में भाजपा को 18-23 वर्ष के वोटरों का खासा समर्थन मिला था. युवाओं का ये वर्ग प्रधानमंत्री मोदी के तकनीकि प्रचार अभियान से खासा प्रभावित हुआ था. 2019 में होने वाले चुनावों में पहली बार मत का प्रयोग करने वाले वोटरों की संख्या तकरीबन 18 करोड़ होगी. अभी कुछ महीनों पहले नेशनल कैडेट कोर (NCC) की तरफ से अपने कैडेट्स को प्रधानमंत्री मोदी के ऑफिशियल 'नरेंद्र मोदी ऐप' डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके जरिए पीएम मोदी ने एनसीसी के 15 लाख कैडेट्स को संबोधित किया था. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई किताब 'Exam Warrior' के पाठकों को किताब में दिए गए QR code को स्कैन कर नमो ऐप पर प्रतिक्रिया देने के लिए प्रेरित किया गया था. इसके पीछे रणनीति ये थी कि बारहवीं की परीक्षा देने वाले युवा 2019 तक 18 वर्ष के हो जाएंगे और आने वाले आम चुनाव में वोटर भी होंगे.
फेसबुक विवाद के बाद रणनीति में आया बदलाव
2014 के चुनावों में सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर) भाजपा के प्रचार अभियान का अहम हिस्सा थे. जनमानस के विचारों को प्रभावित करने में भाजपा की सोशल मीडिया रणनीति ने खासी सफलता हासिल की थी. लेकिन कैम्ब्रिज एनलिटिका फेसबुक विवाद के बाद देश में निजता को लेकर जो संदेह पैदा हुआ, इसे देखते हुए भी भाजपा में अपनी रणनीति में बदलाव लाया है. वहीं फेसबुक ने चुनाव आयोग को प्रस्ताव दिया है कि आयोग द्वारा सूचित प्रचार संबंधित सामग्रियों को फेसबुक मतदान के 48 घंटे पहले हटा सकता है.