scorecardresearch
 

गोवा में दहाड़ेंगे मोदी, बीजेपी का एक नोट, एक वोट कैंपेन आज से!

2014 लोकसभा चुनाव में किसी भी कीमत पर बीजेपी सत्ता हासिल करने का मौका नहीं गंवाना चाहती और साथ ही नरेंद्र मोदी को सत्ता के सिंहासन पर बिठाने का मौका भी. इसके लिए पार्टी आज से एक वोट, एक नोट कैंपेन की शुरुआत कर रही है. इसमें देश के करीब 10 करोड़ परिवारों से जुड़कर उनसे एक नोट डोनेशन के लिए रूप में लिया जाएगा.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी
राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी

2014 लोकसभा चुनाव में किसी भी कीमत पर बीजेपी सत्ता हासिल करने का मौका नहीं गंवाना चाहती और साथ ही नरेंद्र मोदी को सत्ता के सिंहासन पर बिठाने का मौका भी. इसके लिए पार्टी आज से एक वोट, एक नोट कैंपेन की शुरुआत कर रही है. इसमें देश के करीब 10 करोड़ परिवारों से जुड़कर उनसे एक नोट डोनेशन के लिए रूप में लिया जाएगा.

Advertisement

आज स्वामी विवेकानंद की जन्मतिथि है. माना जा रहा है कि आज इस वजह से भी बीजेपी कैंपेन की शुरुआत करने वाली है. इसके अलावा आज ही गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी गोवा में एक रैली को संबोधित करेंगे. गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर का दावा है कि इस रैली में करीब डेढ़ लाख लोग आएंगे. बीजेपी एक वोटर से कम से कम दस और अधिक से अधिक हजार रुपये का नोट लेगी. जमा हुई रकम का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव लड़ने में किया जाएगा.

10 करोड़ टारगेट
दिसंबर में हुए ऐलान के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ता एक नोट, एक वोट की योजना के साथ गांव-शहर के 10 करोड़ परिवारों से सीधे संपर्क करेंगे. सभी परिवारों को बीजेपी की नीतियों के बारे में बताया जाएगा. इस दौरान केंद्र सरकार की नाकामी, भ्रष्टाचार और महंगाई को मुद्दा बनाकर लोगों से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील की जाएगी.

Advertisement

AAP का खौफ भी
इससे पहले शनिवार को दिल्ली में पार्टी महासचिवों की बैठक में नरेंद्र मोदी ने अपने सिपहसालारों के बीच जीत के मंत्र का जाप किया. बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता ने इसे आम प्रस्तावों पर हुई बातचीत बताया, लेकिन सूत्रों से जो समाचार मिले उससे संदेश साफ था कि आम आदमी पार्टी की काट ढूंढी जाए और नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच संवादहीनता को दूर किया जाए.

Advertisement
Advertisement