बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के पहले बड़े पैमाने पर जनसभाएं करने जा रहे हैं. वे देश के कोने-कोने में रैलियां और सभाएं करेंगे.
बताया जाता है कि उनकी टीम ने योजना बनाई है कि वो कम से कम 25 करोड़ लोगों को संबोधित करें. इसके लिए 250 जन सभाओं को संबोधित करने की योजना है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रयास है कि वे कम से कम 250 आम सभाएं कर लें ताकि पार्टी को मजबूती से चुनाव में उतारा जा सके. इनके माध्यम से देश की एक चौथाई आबादी तक उनकी आवाज पहुंचे.
लेकिन पार्टी इस बार उन इलाकों में भी नरेन्द्र मोदी की सभाएं करवाना चाहती है जहां बीजेपी की पहुंच कम है, मसलन बंगाल, केरल, उड़ीसा जैसे राज्य. इन राज्यों में अगर पार्टी अपनी पकड़ बना लेती है तो उसे लोकसभा चुनाव में अच्छे नंबर आ जाएंगे.
नरेन्द्र मोदी ने पिछले चुनाव में 100 से ज्यादा रैलियां कीं और उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला. पार्टी इससे उत्साहित है. यह देखते हुए कि कांग्रेस बैकफुट पर है, पार्टी मोदी को बढ़िया से प्रोजेक्ट करना चाहती है. उसकी यह भी योजना है कि नरेन्द्र मोदी को जाति की राजनीति से दूर रखा जाए ताकि उन पर कोई ठप्पा नहीं लगे.
पार्टी नरेन्द्र मोदी की सभाओं से उत्साहित है. वाराणसी की सभा में लोगों की अच्छी भीड़ और मुंबई में ढाई लाख लोगों से अधिक लोगों की उपस्थिति से पार्टी को लग रहा है कि मोदी की सभाओं में लोग बड़ी तादाद में आएंगे.