नेताओं के बेतुके बयान तो हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं लेकिन उज्जैन से बीजेपी सांसद चिंतामणि मालवीय की मांग सुनकर तो आप हैरान ही रह जाएंगे. मालवीय ने केंद्र सरकार से फेवीक्विक के 'तोड़ो नहीं जोड़ो' विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की है.
इस विज्ञापन में एक पाकिस्तानी और एक भारतीय सैनिक हैं और वाघा बॉर्डर पर भारतीय सैनिक पाकिस्तानी सैनिक की मदद करते नजर आता है. लोकसभा में मालवीय ने कहा, 'यह एंटी-नेशनल विज्ञापन है. इतना ही नहीं सीमा पर शहीद हुए सैनिकों का यह अपमान भी है.'
मालवीय ने कहा, 'मैं केंद्र सरकार से प्रार्थना करता हूं कि विज्ञापन बनाने वाले राइटर और डायरेक्टर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए.'
आप खुद ये विज्ञापन देखिए और बताइये क्या यह एक देशद्रोही विज्ञापन है-