भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विशेष सदस्यता अभियान चलाया. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस अभियान के दौरान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी का सदस्य बनाना कोई रसीद फाड़ने का अभियान नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए एक आगे बढ़ाया गया कदम है. सोमवार को देश के 300 से अधिक रेलवे स्टेशनों और बस टर्मिनल्स पर विशेष सदस्यता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
सदस्यता अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर, प्लेटफॉर्मों पर और ट्रेनों पर चढ़कर लोगों को बीजेपी का सदस्य बनाया गया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बेहतरीन काम कर रही है. इस वक्त बीजेपी संगठन को विस्तार देने की जरूरत है, इसलिए यह महा-सदस्यता अभियान शुरू किया गया है.
ठाकुर ने कहा कि भाजयुमो इस सदस्यता अभियान के जरिये पार्टी संगठन को और मजबूत बनाएगी.
भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान से लोग देश में बदलाव में अपनी भागीदारी निभा सकेंगे और राष्ट्र निर्माण के सहभागी बनेंगे.
बीजेपी का सदस्य बनने के लिए सिर्फ 18002662020 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है.
सदस्यता अभियान के दौरान अनुराग ठाकुर के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी स्वदेश सिंह, राष्ट्रीय मंत्री संदीप ठाकुर, दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष नकुल भारद्वाज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.