scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी पर बयान के लिए अनुराग ठाकुर ने सलमान खुर्शीद पर साधा निशाना

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वाले सलमान खुर्शीद को आड़े हाथ लिया है.

Advertisement
X
अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)
अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वाले सलमान खुर्शीद को आड़े हाथ लिया है. अनुराग ने कहा है कि मोदी पर बार बार बेतुके बयान देकर खुर्शीद सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी के बारे में बार बार ऐसे अशोभनीय बयान देना विदेश मंत्री को शोभा नहीं देता.

Advertisement

हमीरपुर से सांसद अनुराग ने आज यहां जारी बयान में कहा, 'कांग्रेस के नेता नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से बौखला गए हैं और उनके पास मोदी के विकास के एजेंडे और गुजरात में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन का मुकाबला करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है इसलिए वे इस तरह के सस्ती टिप्पणियों का सहारा ले रहे हैं.'

उन्‍होंने कहा कि खुर्शीद न केवल नियमित रूप से मोदी जी पर कीचड़ उछाल रहे हैं बल्कि उन्होंने संवैधानिक संस्थाओं को भी नहीं बख्‍शा है.

अनुराग का यह बयान सलमान खुर्शीद की उस टिप्‍पणी की प्रतिक्रिया के तौर पर आया है जिसमें विदेश मंत्री ने कहा था कि गुजरात दंगों में बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार को किसी से क्‍लीनचिट नहीं मिली है. खुर्शीद ने यह भी कहा कि बीजेपी के लोग मोदी को पाक-साफ करार दिए जाने का नारा देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement