scorecardresearch
 

घने जंगल से मिला सुखोई विमान का ब्लैक बॉक्स, चालक दल की जानकारी नहीं

वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर अनुपम बनर्जी ने दिल्ली में कहा कि खोज एवं बचावकर्मियों का दल दुर्घटनास्थल तक पहुंच गया है. विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और आगे तलाश जारी है.

Advertisement
X
घने जंगल से मिला सुखोई विमान का ब्लैक बॉक्स
घने जंगल से मिला सुखोई विमान का ब्लैक बॉक्स

Advertisement

पिछले दिनों दो पायलटों के साथ लापता हुए युद्धक विमान सुखोई 30 एमकेआई का ब्लैक बॉक्स अरुणाचल प्रदेश में घने जंगल से बरामद कर लिया गया है. विमान का मलबा दो दिन पहले ही मिला था. हालांकि चालक दल के सदस्यों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद
वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर अनुपम बनर्जी ने दिल्ली में कहा कि खोज एवं बचावकर्मियों का दल दुर्घटनास्थल तक पहुंच गया है. विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और आगे तलाश जारी है. लापता पायलटों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है और उनको लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं.

हादसे की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी
विमान मंगलवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान लापता हो गया था. विमान का मलबा शुक्रवार को तेजपुर एयरबेस से करीब 60 किलोमीटर दूर घने जंगलों में मिला था. वायुसेना ने पहले ही इस हादसे की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement

यह एयरक्राफ्ट असम के तेजपुर से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर में जब ये विमान था, तभी रडार से इसका संपर्क टूट गया था.

7 साल में 7 हादसे
रूस से खरीदा गया सुखोई विमान वायुसेना की अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमानों में से है. एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले सात साल में 7 सुखोई विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं. करीब 358 करोड़ रुपए की लागत वाला यह विमान 4.5 जेनरेशन का विमान है और इस समय दुनिया के श्रेष्ठ लड़ाकू विमानों की श्रेणी में शामिल है.

सुखोई विमान की खासियतें
दो-इंजन वाले सुखोई-30 एयरक्राफ्ट का निर्माण रूस की कंपनी सुखोई एविएशन कॉरपोरेशन ने किया है. भारत की रक्षा जरूरतों के लिहाज से सुखोई विमान काफी अहम है. यह सभी मौसम में उड़ान भर सकता है. हवा से हवा में, हवा से सतह पर मार करने में सक्षम है.

Advertisement
Advertisement