scorecardresearch
 

यूपी के गेहूं की महाराष्‍ट्र में हो रही कालाबाजारी

पुणे में पुलिस ने छापा मारकर गेहूं की कालाबाजारी का भंडाफोड किया है. पुलिस के मुताबिक यूपी के फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के गोदामों का गेहूं पुणे में बेचा जाने वाला था.

Advertisement
X

पुणे में पुलिस ने छापा मारकर गेहूं की कालाबाजारी का भंडाफोड किया है. पुलिस के मुताबिक यूपी के फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के गोदामों का गेहूं पुणे में बेचा जाने वाला था.
 
10 लाख किलो गेहूं बरामद
गेहूं की बोरियों को यूपी के फूड कॉरपोरेशन ऑफ इडिया के गोदाम में पहुंचनी थीं, पर ये पुणे पहुंच गईं. जो गेहूं उत्तर प्रदेश के गरीबों के लिए था, उसे पुणे के कारोबारियों को बेच दिया गया. पुलिस ने 5 निजी गोदामों पर छापा मारकर करीब 10 लाख किलो गेहूं बरामद किया है. गेहूं की कीमत करीब 1 करोड़ 35 लाख बताई जा रही है.

ट्रक ड्राइवर से मिला सुराग
पुलिस ने पहले गेहूं ढोने वाले ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया, फिर उससे पुणे रॉलर फ्लोर मिल के गोदामों का सुराग मिला. हांलाकि गोदाम मालिक अपने ऊपर लगे आरोपों को झुठला रहा है. पुलिस इस बात की छानबीन में जुटी है कि यूपी फूड कॉरपोरेशन का गेहूं पुणे के व्यापारियों को कैसे बेचा गया. फिलहाल पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement