scorecardresearch
 

काला धन: भारत की HSBC के 'व्हिसलब्लोअर' को नगद इनाम की पेशकश

भारत ने भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने में आगे रहने वाले एचएसबीसी बैंक के एक पूर्व कर्मचारी को इनाम की पेशकश की है. भारत ने स्विस बैंक खाताधारकों के बारे में कोई नई जानकारी के बदले हर्वे फलसियानी नगद इनाम देने की पेशकश की है.

Advertisement
X
Arun Jaitley
Arun Jaitley

भारत ने भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने में आगे रहने वाले एचएसबीसी बैंक के एक पूर्व कर्मचारी को इनाम की पेशकश की है. भारत ने स्विस बैंक खाताधारकों के बारे में कोई नई जानकारी के बदले हर्वे फलसियानी नगद इनाम देने की पेशकश की है.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि सरकार एचएसबीसी के पूर्व कर्मचारी हर्वे फलसियानी को दिये गए प्रस्ताव पर जवाब का इंतजार कर रही है. हर्वे ने संकेत दिया था कि उनके पास स्विट्जरलैंड के जिनीवा में बैंक में खाते रखने वाले 628 भारतीय लोगों की सूची की तर्ज पर ही अतिरिक्त जानकारी है.

रकम की जानकारी नहीं
सूत्रों ने बताया, ‘सरकार ने काले धन के मामलों पर सूचना पाने के लिए सहयोग के अपने अनुरोध के तहत फलसियानी को नगद इनाम देने की पेशकश की है जिन्होंने कहा था कि उनके पास यह जानकारी है.’ उन्होंने कहा, ‘यह प्रस्ताव का एक पहलू है. इसमें काला धन और दुनियाभर में अवैध धन पर कार्रवाई के लिए दोनों पक्षों के प्रयासों के तहत भी जानकारी का आदान-प्रदान करना शामिल है.’ सूत्रों के अनुसार, ‘उन्हें सरकारी नियमों के अनुसार धन की पेशकश की गई है.’ हालांकि सूत्रों ने यह नहीं बताया कि कितनी राशि देने की पेशकश की गई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने 'व्हिसलब्लोअर' से अनुरोध किया है कि वह भारतीय खाता धारकों और उनके साथियों के बारे में जो जानकारी साझा कर सकते हैं, करें. व्हिसलब्लोअर ने पहले मीडिया से भी बात की थी.

वित्त मंत्रालय ने फरवरी में कहा था कि आयकर विभाग फलसियानी के साथ संपर्क में है जिन्होंने जाहिर तौर पर एचएसबीसी, स्विट्जरलैंड में अघोषित बैंक खाते रखने वाले लोगों के नाम बताए थे.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement