scorecardresearch
 

जानें 3 स्विस बैंक भारतीय खाताधारकों को

स्विस बैंक के तीन भारतीय खाताधारकों के नाम सोमवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बता दिए. सूत्रों के मुताबिक ये नाम हैं डाबर के पूर्व डायरेक्टर प्रदीप बर्मन, गोवा की खनन क्वीन राधा टिम्ब्लू और राजकोट के व्यापारी पंकज लोढ़िया. इन तीनों के खिलाफ केंद्र सरकार ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आपको इन तीनों के बारे में बताते हैं.

Advertisement
X
Black Money
Black Money

स्विस बैंक के तीन भारतीय खाताधारकों के नाम सोमवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बता दिए . सूत्रों के मुताबिक ये नाम हैं डाबर के पूर्व डायरेक्टर प्रदीप बर्मन, गोवा की खनन क्वीन राधा टिम्ब्लू और राजकोट के व्यापारी पंकज लोढ़िया. इन तीनों के खिलाफ केंद्र सरकार ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है . आपको इन तीनों के बारे में बताते हैं.

Advertisement

प्रदीप बर्मन: डाबर के पूर्व डायरेक्टर
सफाई में क्या कहा (डाबर ग्रुप की ओर से): यह बैंक खाता उस वक्त खोला गया था जब प्रदीप बर्मन एनआरआई थे और उन्हें यह खाता खोलने की कानूनी इजाजत थी. खाता खोलने के संबंध में सारे कानूनी पक्षों का ध्यान रखा गया है और उचित टैक्स भी चुकाया गया है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि विदेश में अकाउंट रखने वाले हर शख्स को एक ही नजर से देखा जा रहा है.

- डाबर के पूर्व निदेशक. कंपनी में कई अहम पदों पर रहे.
- 1995 से 1998 तक डाबर इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर रहे.
- दुबई में अलखजा पीमेक्स में डायरेक्टर रहे.
- फिलहाल प्रदीप बर्मन के पास डाबर इंडिया लिमिटेड में कोई पद नहीं है.
- बर्मन परिवार के पास डाबर कंपनी की 78 फीसदी हिस्सेदारी है.
- 1884 में एसके बर्मन ने एक छोटी आयुर्वेदिक फर्म शुरू की थी. यहीं से बर्मन परिवार तरक्की करता गया.
- इसके प्रमुख प्रोडक्ट हैं, डाबर च्यवनप्राश, मंजन, तेल, रियल फ्रूट जूस, वाटिका शैंपू, हाजमोला.
- कई और कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में रहे हैं प्रदीप.
- उन्होंने 'संदेश' नाम से एक गैर लाभकारी संगठन भी बनाया है जो ग्रामीण महिलाओं की शिक्षा समेत कई सामाजिक कार्यों की दिशा में काम करता है.

Advertisement

राधा सतीश टिम्ब्लू: गोवा की खनन कारोबारी
सफाई आनी अभी बाकी

- गोवा की माइनिंग पार्टनरशिप फर्म की मालकिन हैं. उनकी कंपनी के खिलाफ अवैध खनन का केस भी चल रहा है. इस फर्म में टिम्ब्लू प्राइवेट लिमिटेड समेत कई कंपनियां शामिल हैं.
- गोवा मिनरल ओर एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन की मैनेजिंग कमेटी की सदस्य भी हैं.
- 2012 में अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने खबर दी थी कि केंद्र से अधिकार प्राप्त समिति ने सुप्रीम कोर्ट को टिम्ब्लू की ओर से किए जा रहे अवैध खनन की जानकारी दी थी. समिति ने यह भी कहा था कि गोवा की बीजेपी सरकार को इस गंभीर अनियमितता की जानकारी थी. लेकिन कड़ी कार्रवाई के बजाय उसने मामले को न सिर्फ ठंडे बस्ते में डाल दिया बल्कि खनन लीज के रिन्युअल को भी हरी झंडी दे दी.

पंकज चिमनलाल लोढ़िया: रिएल्टी से सोना चांदी तक
सफाई में क्या कहा: मुझे तो आप ही लोगों से पता चला कि मेरा नाम आया है. हमारे पास जो कुछ भी है वह कागजों में दिखाया गया है और कुछ भी नहीं छिपाया गया है.

- गुजरात के राजकोट के रहने वाले हैं पंकज लोढ़िया. 1997 में स्थापित श्रीजी ग्रुप के मालिक हैं और सोना-चांदी का बड़ा कारोबार है.
- ग्रुप की वेबसाइट बताती है कि उन्होंने रिएल्टी सेक्टर से कारोबार शुरू किया था.
- ग्रुप को पंकज लोढ़िया, उनके पिता चिमनलाल लालजी भाई लोढ़िया और भाई कौशिक चिमनलाल लोढ़िया चलाते है.

Advertisement
Advertisement