scorecardresearch
 

काले धन की शरणस्थलियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक: भारत

काले धन की शरणस्थलियों पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार ने कहा कि यहां धन की हेरा-फेरी के कारण कर संग्रह प्रभावित होता है और यह सुरक्षा के लिए भी नुकसानदेह हो सकता है.

Advertisement
X

काले धन की शरणस्थलियों पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार ने कहा कि यहां धन की हेरा-फेरी के कारण कर संग्रह प्रभावित होता है और यह सुरक्षा के लिए भी नुकसानदेह हो सकता है.

Advertisement

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने यहां ट्रांसफर प्राईसिंग (दो संबद्ध कंपनियों के बीच आपसी सौदों में उचित कीमत निर्धारण के मुद्दे पर) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा आयोजित गोष्ठी में कहा ‘काले धन की इन शरणस्थलियों के बीच सूचना के आदान-प्रदान की अस्पष्ट व्यवस्था और उनका नियमों का पालन न करना न सिर्फ राजस्व के लिए चिंताजनक है बल्कि यह वित्तपोषण की ऐसी गतिविधियों से भी जुड़ा है जो राष्ट्रीय सुरक्षा से लिए खतरा है.’

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने पकी टिप्पणी उस समय आई जबकि भारत ने विदेशों में कालाधन छुपाने वालों के खिलाफ सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए स्विट्जरलैंड जैसे कई देशों के साथ द्विपक्षीय कर संधियों में संशोधन की प्रक्रिया में लगा है. ऐसे देशों में बैंकिंग गोपनीयता के कानून सख्त हैं और वहां विदेशियों पर आय कर की दरें कम हैं या शून्य है.

Advertisement

मुखर्जी ने कहा कि भारत जैसे विकासशील देश के लिए काले धन की शरणस्थलियों और कम कर वाले क्षेत्र चिंता का विषय हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ये क्षेत्र वैश्विक वित्तीय संकट बढ़ा रहे हैं. वित्त मंत्री ने कहा ‘आम तौर पर यह माना जाता है कि काले धन की शरणस्थलियों की संकट में प्रमुख भूमिका रही है.’ उन्होंने कहा कि गोपनीयता का हवाला देते हुए कर संबंधी पारदर्शिता का प्रतिरोध किया जाता रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement