scorecardresearch
 

कालाधन: एसआईटी ने की पहली बैठक

देश की नवनिर्वाचित सरकार द्वारा विदेशों में छिपाकर रखे गए कालेधन की जांच के लिए गठित एसआईटी ने सोमवार को पहली बैठक की तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की.

Advertisement
X

देश की नवनिर्वाचित सरकार द्वारा विदेशों में छिपाकर रखे गए कालेधन की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोमवार को पहली बैठक की तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस एम. बी. शाह की अध्यक्षता में एसआईटी ने बैठक के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश और आगे की कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा की.

वित्त मंत्रालय से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है, 'बैठक के दौरान आगे की कार्रवाई और प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई तथा रूपरेखा तैयार कर ली गई.'

एसआईटी की अगली बैठक में सोमवार को लिए गए निर्णय पर दोबारा संक्षेप में चर्चा की जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जांच दल गठित करने के लिए अंतिम समयसीमा दिए जाने के बाद 27 मई को एसआईटी का गठन किया गया. सोमवार को बैठक के दौरान एसआईटी के उपाध्यक्ष रिटायर जस्टिस अरिजीत पसायत एवं देश की 11 उत्कृष्ट एजेंसियों एवं विभागों के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement