इंडोनेशिया ने कहा है कि वह ब्लैकबेरी पर प्रतिबंध लगाने के लिए सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात का अनुसरण करने पर विचार कर रहा है ताकि उपकरण निर्माता कंपनी रिसर्च इन मोशन लिमिटेड पर आंकड़ों तक सरकार की व्यापक पहुंच मुहैया कराने के लिए दबाव बढ़ाया जा सके.
संचार और सूचना मंत्रालय के प्रवक्ता गैटोट देवब्रतो ने कहा कि मंत्रालय चाहता है कि आरआईएम स्थानीय स्तर पर एक सर्वर स्थापित करे ताकि फोन से भेजी गइ’ कूटबद्ध सूचनाएं कनाडियन कंपनी के विदेश में लगे कंप्यूटरों के जरिए न जाएं.
उन्होंने कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि ब्लैकबेरी के जरिए भेजे जा रहे आंकड़ों को देश के बाहर तीसरे पक्ष द्वारा पकड़ा या पढ़ा जा सकता है अथवा नहीं.’’ उन्होंने चिंता जताई कि इन सूचनाओं का अपराधी या जासूस इस्तेमाल कर सकते हैं.
सऊदी अरब ने कहा था कि उसके दूरसंचार नियामक ने सभी मोबाइल आपरेटरों को आदेश दिया है कि वे शुक्रवार से पूरे देश में ब्लैकबेरी की सेवाओं पर रोक लगा दें. इंडोनेशिया की यह घोषणा उसके कुछ ही घंटों बाद आई है.
संयुक्त अरब अमीरात भी ब्लैकबेरी के जरिए ई-मेल, मैसेज करने और वेब ब्राउजिंग पर रोक लगाने की योजना बना रहा है.