scorecardresearch
 

इंडोनेशिया में लग सकता है ब्लैकबेरी पर प्रतिबंध

इंडोनेशिया ने कहा है कि वह ब्लैकबेरी पर प्रतिबंध लगाने के लिए सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात का अनुसरण करने पर विचार कर रहा है ताकि उपकरण निर्माता कंपनी रिसर्च इन मोशन लिमिटेड पर आंकड़ों तक सरकार की व्यापक पहुंच मुहैया कराने के लिए दबाव बढ़ाया जा सके.

Advertisement
X

Advertisement

इंडोनेशिया ने कहा है कि वह ब्लैकबेरी पर प्रतिबंध लगाने के लिए सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात का अनुसरण करने पर विचार कर रहा है ताकि उपकरण निर्माता कंपनी रिसर्च इन मोशन लिमिटेड पर आंकड़ों तक सरकार की व्यापक पहुंच मुहैया कराने के लिए दबाव बढ़ाया जा सके.

संचार और सूचना मंत्रालय के प्रवक्ता गैटोट देवब्रतो ने कहा कि मंत्रालय चाहता है कि आरआईएम स्थानीय स्तर पर एक सर्वर स्थापित करे ताकि फोन से भेजी गइ’ कूटबद्ध सूचनाएं कनाडियन कंपनी के विदेश में लगे कंप्यूटरों के जरिए न जाएं.

उन्होंने कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि ब्लैकबेरी के जरिए भेजे जा रहे आंकड़ों को देश के बाहर तीसरे पक्ष द्वारा पकड़ा या पढ़ा जा सकता है अथवा नहीं.’’ उन्होंने चिंता जताई कि इन सूचनाओं का अपराधी या जासूस इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

सऊदी अरब ने कहा था कि उसके दूरसंचार नियामक ने सभी मोबाइल आपरेटरों को आदेश दिया है कि वे शुक्रवार से पूरे देश में ब्लैकबेरी की सेवाओं पर रोक लगा दें. इंडोनेशिया की यह घोषणा उसके कुछ ही घंटों बाद आई है.

संयुक्त अरब अमीरात भी ब्लैकबेरी के जरिए ई-मेल, मैसेज करने और वेब ब्राउजिंग पर रोक लगाने की योजना बना रहा है.

Advertisement
Advertisement