सरकार ने मोबाइल फोन कंपनी ब्लैकबेरी को बता दिया है कि उसे अपनी ब्लैकबेरी इंटरप्राइजेज सर्विस (बीईएस) तक पहुंच भी 31 अगस्त तक उपलब्ध करानी होगी अन्यथा उसे परिचालन समेटना पड़ेगा.
ब्लैकबेरी बनाने वाली रिसर्च इन मोशन (रिम) ने अपनी एनक्रिप्टेड मैसेंजर सर्विसेज तक पहुंच देने पर सहमति जताई है. लेकिन सरकार ने आज स्पष्ट किया कि कंपनी को अपनी मेल इंटरसेप्शन फेसिलिटी तक भी पहुंच देनी होगी.
रिम को इस मामले में कुछ छूट दिए जाने के सवाल पर आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कंपनी को बीईएस के बारे में कोई समाधान भी 31 अगस्त तक उपलब्ध कराना होगा अन्यथा उसका परिचालन रोक दिया जाएगा.
इस बीच गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने विभिन्न मतभेदों को सुलझाने के लिए रिम के प्रतिनिधियों के साथ तकनीकी विचार विमर्श आज शुरू किया. इस तरह की कुछ बैठकें आने वाले दिनों में भी हो सकती है.
ब्लैकबेरी मोबाइल फोन निर्माता इस कंपनी ने सुरक्षा एजेंसियों को अपनी मैसेंजर सेवाओं तक आंशिक पहुंच उपलब्ध कराने पर पहले ही सहमति जताई है. यह पहुंच एक सितंबर तक उपलब्ध करा दी जाएगी जबकि इस परियोजना को साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.