scorecardresearch
 

कालाधन मामले में केंद्र सरकार पर बरसे केजरीवाल

कालाधन मामले में सरकार की ओर से तीन नामों के खुलासे के बीच आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. पार्टी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विदेशी बैंकों में खाता रखने वालों में से चुनिंदा नामों का ही खुलासा कर रही है.

Advertisement
X
'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल
'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल

कालाधन मामले में सरकार की ओर से तीन नामों के खुलासे के बीच आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. पार्टी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विदेशी बैंकों में खाता रखने वालों में से चुनिंदा नामों का ही खुलासा कर रही है. 'आप' ने सरकार से विदेशी बैंकों में धन जमा करने वाले सभी व्यक्तियों के नामों का खुलासा करने की मांग की है.

Advertisement

'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार सभी नामों का खुलासा इसलिए नहीं कर रही है, क्योंकि वह जानती है कि सूची में उन लोगों के नाम हैं जो बीजेपी के करीबी हैं. केजरीवाल ने कहा, 'नौ नवंबर 2012 को हमने तीन व्यक्तियों परमिंदर सिंह कालरा, विक्रम धिरानी और प्रवीण शाहनी द्वारा आयकर अधिकारियों के समक्ष दिए गए बयानों का खुलासा किया था. ये बयान आयकर अधिकारियों के सामने तब दिए गए थे, जब तीनों के परिसरों पर छापे मारे गए थे'

केजरीवाल ने कहा, 'इन तीनों ने अपराध स्वीकार किया था. लेकिन आश्चर्य है कि उन तीनों के नाम वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूची में नहीं हैं. बीजेपी सरकार ने तीन नामों का खुलासा किया है, जिसमें से एक प्रदीप बर्मन हैं. दो साल पहले हमने जो सूची जारी की थी, उसमें बर्मन का नाम शामिल था, लिहाजा इससे हमारे द्वारा जारी की गई सूची सत्यापित हो जाती है.'

Advertisement

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement