दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में पिछले 24 घंटे में ब्लेड मारकर लड़कियों को घायल करने वाली दो घटनाएं सामने आयी हैं.
घायल लड़कियों का कहना है कि लड़के बाइक पर सवार होकर थे. इन लड़कियों ने बताया कि लड़कों को पहचानना मुश्किल है क्योंकि लड़कों ने हेलमेट लगा रखा था.
मंगोल पुरी में एक और लड़की ब्लेड मैन का शिकार बनी है. इस लड़की के नाक के नीचे गाल पर ब्लेड मारा गया.
यह घटना शुक्रवार देर शाम तब हुई जब सोनिया नाम कि युवती अपने काम से लौट कर आ रही थी.
पिछले 24 घंटे में ब्लेड मारकर घायल करने की यह दूसरी वारदात है. गुरुवार रात बाइक सवार इस अज्ञात हमलावर ने बीकॉम की एक छात्रा को ब्लेड मार कर घायल कर दिया. लड़की को नजदीक के संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
इस लड़की के चेहरे पर 20 से आधिक टांके आए. मंगोलपुरी इलाके में पिछले महीने भी तीन लड़कियों को बाइकर ने ब्लेड मार कर घायल कर दिया था.
राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में लड़कियों पर हमला करने वाला ब्लेडमैन अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि पुलिस का कहना है कि उसने हमलावर को पकड़ने के लिए मुहिम तेज कर दी है.
पिछले एक महीने में करीब आधा दर्जन लड़कियों को ब्लेड मारकर घायल किया जा चुका है.