हेलीकॉप्टर घोटाले पर एनडीए सरकार में मंत्री रह चुके भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने कहा कि जांच के बिना इस डील के लिए घोटाले शब्द का इस्तेमाल सही नहीं है. इसके अलावा उन्होंने पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी का बचाव करते हुए कहा कि उनपर आरोप लगाना भी सही नहीं हैं.
3600 करोड़ का सौदा, 362 करोड़ की दलाली
एसपी त्यागी के बचाव में जसवंत सिंह ने कहा कि जांच के बिना एसपी त्यागी पर आरोप लगाना गलत होगा. सिर्फ 5-6 मुलाकात से कोई दोषी नहीं हो जाता. इस तरह के आरोपों से सेना का मनोबल गिरता है.
बिचौलिए की गर्लफ्रैंड का भी इस्तेमाल
जसवंत सिंह ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार के दौरान ही टेंडर में तकनीकी बदलाव किए गए थे. पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्रा ने ऊंचाई घटाने को कहा था. ऊंचाई 18000 मीटर से घटाकर 15000 मीटर की गई .
टेंडर में तकनीकी बदलाव के बारे में उन्होंने कहा कि 18000 मीटर के टेंडर पर सिर्फ एक बोली लगी थी और इसी वजह से बोली के मापदंड को बदला गया.
पूर्व वित्त मंत्री ने इस मामले की सीबीआई जांच के भी खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जरूर होनी चाहिए, पर इसके लिए सीबीआई की जरूरत नहीं था. वायुसेना के कई अन्य विभाग भी इस मामले की जांच कर सकते हैं.
रक्षा मंत्री एके एंटनी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले का खुलासा एक साल पहले हो चुका था तो अब रक्षा मंत्री ने क्या किया.