थाइलैंड की राजधानी बैंकाक के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विस्फोट की घटना में सात लोग घायल हो गए हैं. सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर ग्रेनेड हमले में भी कुछ लोगों के घायल होने की खबर है.
बैंकाक में आपातकालीन चिकित्सा सेवा के प्रवक्ता पेटपोंग ने बताया कि आज सुबह सुवर्णभूमि एयरपोर्ट पर ब्लास्ट में कम से कम दो लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बैंकाक के पुराने डॉन मुइयांग एयरपोर्ट के समीप हमले में भी दो लोग घायल हो गए हैं.
दूसरी ओर, दो स्थानीय टेलीविजन चैनलों के अनुसार विरोध प्रदर्शन करने वालों पर ग्रेनड से हमले किए गए, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों से झड़प के दौरान विधि-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.