पेशावर के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में स्थित एक पांच सितारा होटल में एक बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 50 अन्य घायल हो गये.
पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत की राजधानी पेशावर के छावनी इलाके में स्थित पर्ल कांटिनेंटल होटल के परिसर में रात्रि करीब साढ़े आठ बजे विस्फोट हुआ. शक्तिशाली बम विस्फोट के कारण होटल का पिछला हिस्सा गिर गया और पास की एक मस्जिद को काफी नुकसान पहुंचा. इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी.
हालांकि जिला समन्वयक अधिकारी साहिबजादा अनीस ने संवाददाताओं को बताया कि विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गयी. इस बीच अन्य अधिकारियों ने कहा कि करीब 50 लोग घायल हो गये और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है.
विस्फोट से होटल की पार्किंग में खड़े करीब 30 वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. खबरों के मुताबिक घायलो में एक प्रांतीय मंत्री और एक सीनेटर हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 4 या 5 बंदूकधारियों ने होटल के पिछले हिस्से से परिसर में घुसते हुए अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. एक विस्फोट से लदी कार ने होटल में विस्फोट किया. बचाव कार्यकर्ताओं को होटल की इमारत में चढ़ने के लिए सीढ़ियो का इस्तेमाल करना पड़ा.
होटल पेशावर के कोर कमांडर तथा एनडब्ल्यूएफपी के पुलिस मुखिया के आधिकारिक आवासों के पास स्थित है. इलाके में कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं और पर्ल कांटिनेंटल की तरफ जाने वाली सभी कारों की तलाशी ली जा रही है.
सुरक्षा एजेंसियों ने विस्फोट के बाद होटल की ओर जाने वाले सभी मार्गों को रोक दिया. दमकल कर्मी और बम निरोधक दस्ता एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया. विस्फोट के बाद आसमान में काला धुंआ उठ रहा था. पर्ल कांटिनेंटल होटल पाकिस्तान के दिग्गज उद्योगपति सबरुद्दीन हशवानी का है. इस्लामाबाद के मैरियट होटल पर भी उनका स्वामित्व है जिस पर पिछले साल आत्मघाती हमला किया गया था. मैरियट में हुए हमले में 2 अमेरिकी अधिकारियों सहित करीब 60 लोगों की मौत हो गयी थी.
पश्चिमी मीडिया ने हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा था कि अमेरिकी विदेश विभाग ने पेशावर में वाणिज्यिक दूतावास के तौर पर इस्तेमाल के लिए पर्ल कांटिनेंटल को खरीदने की योजना बनायी थी. पर्ल कांटिनेंटल पेशावर का एकमात्र पांच सितारा होटल है.