scorecardresearch
 

लाहौर में ब्‍लास्‍ट, 45 से ज्‍यादा लोग मरे

पाकिस्‍तान के लाहौर में हाईकोर्ट के सामने सिविल लाइन इलाके में बम विस्‍फोट हुआ है. इस धमाके में 45 से ज्‍यादा लोग मारे गए हैं. विस्‍फोट के बाद भारी गोलीबारी भी हो रहीं थी.

Advertisement
X

पाकिस्‍तान के लाहौर में हाईकोर्ट के सामने सिविल लाइन इलाके में बम विस्‍फोट हुआ है. इस धमाके में 45 से ज्‍यादा लोग मारे गए हैं. विस्‍फोट के बाद भारी गोलीबारी भी हो रहीं थी. पुलिस ने धमाके के बाद इलाके की घेराबंदी कर ली है. धमाके में 150 से ज्‍यादा लोगों के घायल होने की खबर है. धमाका भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर हुआ था.

घायलों को पास के गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती में कराया गया है. इसमें पुलिस के एक जवान की हालत गंभीर है. विस्‍फोट में 40 से ज्‍यादा कारें तबाह हो गई. सिविल लाइन के माल रोड में भारी जाम लग गया है. इस विस्‍फोट में पास की 15 रेसक्‍यू इमारत तबाह हो गई है. इस धमाके के बाद पास की एक सीएनजी स्‍टेशन और तीन कार के शो रूप भी तबाह हो चुके हैं.

एक चश्‍मदीद के अनुसार विस्‍फोट में कार बम का इस्‍तेमाल किया गया था. सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि आईएसआई के दफ्तर को निशाना बनाया गया था.

इमारत के गिरने के बाद मलबे में कई लोगों के फंसे होने की खबर मिल रही है, जिन्‍हें निकालने का काम चल रहा है.

Advertisement
Advertisement