scorecardresearch
 

पेशावर में ब्‍लास्‍ट, 41 लोगों की मौत

पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को भीड़भाड़ वाले बाजार में विस्फोटक से लदी एक मिनी बस में किए गए विस्फोट में 41 लोगों के मारे जाने और 80 के घायल होने की खबर है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को भीड़भाड़ वाले बाजार में विस्फोटक से लदी एक मिनी बस में किए गए विस्फोट में 41 लोगों के मारे जाने और 80 के घायल होने की खबर है.

मरने वालों में अधिकतर बस यात्री
पाकिस्तानी पुलिस का कहना है कि मरने वालों में ज्यादातर लोग बस के यात्री थे. विस्फोट खैबर बाजार इलाके में शुक्रवार सुबह हुआ. पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत की सरकार के सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन ने बताया में करीब दस व्यक्ति मारे गए और 40 घायल हो गए. बहरहाल डॉन टीवी चैनल ने खबर दी है कि शहर के लेडी रीडिंग अस्पताल में 15 शव लाए गए हैं. पुलिस का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है.

घटनास्‍थल के पास है प्रमुख सरकारी कार्यालय
खैबर बाजार के पास ही कुछ प्रमुख सरकारी कार्यालय, पेशावर उच्च न्यायालय और असेंबली बिल्डिंग है. जिस समय विस्फोट हुआ, उस समय प्रांतीय असेंबली का सत्र चल रहा था. टीवी चैनलों पर घटनास्थल के समीप एक पलटी हुई मिनी बस, एक क्षतिग्रस्त तिपहिया वाहन, कम से कम तीन क्षतिग्रस्त वाहन और जली हुई दुकानें दिखाई जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement