scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान के पेशावर में ब्‍लास्‍ट, 5 लोगों की मौत

पेशावर के बाहरी इलाके में शुनिवार को एक आत्मघाती कार हमलावर ने एक पुलिस चौकी पर हमला किया, जिसमें कम से चार लोगों मारे गये और 15 से अधिक घायल हो गये. हालांकि कुछ टीवी चैनलों ने 5 लोगों के मारे जाने की बात कही है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर हिस्से में स्थित पेशावर के बाहरी इलाके में शनिवार को एक आत्मघाती कार हमलावर ने एक पुलिस जांच चौकी पर खुद को उड़ा दिया, जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गये और 25 से अधिक लोग घायल हो गये.

हमलावर ने पुश्तखरा चौक पर स्थित जांच चौकी पर 50 किलोग्राम विस्फोटकों को उस वक्त उड़ा दिया, जब उसे यहां रुकने का संकेत दिया गया. यह स्थान खबर कबायली क्षेत्र से पेशवार में प्रवेश करने के लिये मुख्य प्रवेश स्थान है. इस जबरदस्त विस्फोट में जांच के लिये वहां कतार में खड़े कई अन्य वाहन भी उड़ गये. यह विस्फोट शाम चार बजकर 15 मिनट पर हुआ, इस वक्त नजदीक स्थित एक बस टर्मिनस और व्यावसायिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. जिला प्रशासन प्रमुख साहिबजादा अनीस ने बताया कि इस घटना में कम से कम पांच लोग मारे गये और 25 से अधिक लोग घायल हो गये. उन्होंने बताया कि हमलावर खबर एजेंसी के एक शहर बारा की ओर से एक कार से आया था.

सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और एंबुलेंसों के जरिये शव और घायल लोगों को नजदीक के तीन अस्पतालों में पहुंचाया गया. घायलों में कई सुरक्षाकर्मी भी शामिल है. पेशावर के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement