कश्मीर में सेना के कैंप में शनिवार सुबह एक ग्रेनेड फटने से जोरदार धमाका हुआ. इसमें 18 जवान जख्मी हो गए. छह की हालत गंभीर है. घायलों को श्रीनगर के बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा गलती से ग्रेनेड फटने से हुआ.
ट्रेनिंग के दौरान हादसा
हादसा पुलवामा जिले के लेटापुरा में कॉर्प्स बैटल स्कूल में ट्रेनिंग के दौरान हुआ. इसके कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. इसकी वजह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. पहले घायल जवानों की संख्या 12 बताई गई थी.
12 jawans injured in an accidental explosion at 15 Corps Battle School in Khrew, Pulwama (J&K): Outside visuals pic.twitter.com/zMirxQfpk1
— ANI (@ANI_news) August 29, 2015