scorecardresearch
 

J-K: सोपोर में आर्मी कैंप के पास धमाका, 3 जख्मी

धमाके में 3 लोगों के घायल होने की खबर है. जहां धमाका हुआ वहां से कुछ दूरी पर ही आर्मी कैंप है. सुरक्षा बल मौका ए वारदात पर पहुंचे हैं. इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आर्मी कैंप के पास रविवार सुबह धमाका हो गया. इस धमाके में 3 लोगों के घायल होने की खबर है. ब्लास्ट पजलपुरा हर्दशिवा गांव के नजदीक हुआ. यहां से कुछ ही दूरी पर सेना की छावनी है. घायलों की शिनाख्त साहिल राशिद लोन, आकाश रियाज बट्ट और शाकिर हुसैन डार के तौर पर हुई है. इनमें से राशिद की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक धमाका तब हुआ जब घायलों में से एक ने आर्मी कैंप के पास नाले में गिरे एक जिंदा बम पर पैर रखा. मामले की जांच शुरू हो गई है.

त्राल में 2 दिन चला एनकाउंटर
इससे पहले पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए. मुठभेड़ शनिवार को शुरू हुई और रविवार सुबह जाकर खत्म हुई. एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी मंजूर अहमद शहीद हो गए, जबकि सेना के दो जवान तथा एक सीआरपीएफ कॉन्सटेबल घायल भी हुए हैं. इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान आकिब मौलवी और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ओसामा के रूप में हुई है.

Advertisement
Advertisement