scorecardresearch
 

आतंकी हमला था बैंगलोर BLAST, IM पर शक की सुई

देश के दुश्मनों ने फिर हमला बोला है. कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर बुधवार सुबह बम धमाके से दहल उठी. धमाका बीजेपी दफ्तर के बाहर खड़ी एक बाइक में हुआ.

Advertisement
X
बीजेपी ब्लास्ट
बीजेपी ब्लास्ट

देश के दुश्मनों ने फिर हमला बोला है. कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर बुधवार सुबह बम धमाके से दहल उठी. धमाका बीजेपी दफ्तर के बाहर खड़ी एक बाइक में हुआ. धमाका बेहद तेज था, लेकिन अच्छी बात ये है कि इसमें किसी जान का नुकसान नहीं हुआ है. गृह मंत्रालय ने इसे आतंकी हमला करार दिया है. सूत्रों की माने तो ब्लास्ट के पीछे इंडियन मुजाहिद्दीन का हाथ हो सकता है.

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी के दफ्तर जगन्नाथ भवन में गहमागहमी तेज थी, तभी पूरा इलाका सुबह 10:28 पर एक तेज धमाके से थर्रा उठा. धमाका दफ्तर से 100 मीटर दूर हुआ था. विस्फोट होते ही अफरातफरी मच गई.

दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
चश्मदीदों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज चार किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. ब्लास्ट होते ही आसपास की गाड़ियों में आग लग गई. धमाके में बीजेपी दफ्तर के बाहर खड़ी दो कारें खाक हो गईं, वहीं खड़ी एक बाइक के भी परखच्चे उड़ गए. चुनाव को देखते हुए बीजेपी कार्यालय के बाहर खड़ी पुलिस की गाड़ी भी सुरक्षित नहीं बच पाई. आसपास खड़ी दूसरी गाड़ियों के शीशे भी धमाके से चकनाचूर हो गए. पास की इमारतों के शीशे भी चटक गए.

Advertisement

धमाके की खबर लगी तो फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. खोजी कुत्तों को मौका-ए-वारदात पर सुराग ढूंढ़ने में लगाया गया. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई. लोगों को वहां से निकालने का काम शुरू कर दिया गया.

काफी देर तक कन्‍फ्यूज रही पुलिस
इतना सब हो जाने के बावजूद पुलिस को यह समझने में काफी देर लग गई कि यह आतंकी हमला है. शुरुआत में पुलिस इसी थ्योरी पर काम करती रही कि धमाका कार में रखे सिलेंडर में हुआ होगा. धमाके तीव्रता और आसपास हुए नुकसान को देखते हुए किसी के लिए भी ये भरोसा करना मुश्किल हो रहा था कि ये सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता है. आखिरकार शुरुआती छानबीन के बाद जांच एजेंसियां इस नतीजे पर पहुंच गई कि ये बम ब्लास्ट है और इसमें IED का इस्तेमाल किया गया है. विस्फोटक को बाइक में फिट किया गया था.

पुलिस कमिश्नर के मुताबिक धमाके में एक पुलिसकर्मी 6 लोग जख्मी हुए हैं. घायलों में दो की हालत नाजुक है. लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि धमाके के पीछे किसका हाथ है.

किसने क्या कहा...
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह
ने कहा, 'पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. पूरी जांच की जा रही है. मैं सबसे यही कहूंगा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और शांति बनाए रखें. जांच टीम पहुंच चुकी है और जैसे ही विस्तृत जानकारी मिलेगी हम सबको देंगे.'

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता बलबीर पुंज ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि यह एक दुर्घटना हो और इसके पीछे ना कोई आतंकी साजिश हो और ना ही किसी प्रकार की राजनीति हो.'


Advertisement
Advertisement