उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई में आज राष्ट्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 140वीं जयंती पर उन्हें याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
पीएम सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
अंसारी, सिंह तथा संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने आज सुबह राष्ट्रपिता के समाधि स्थल राजघाट पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की. राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा, रक्षा मंत्री ए के एंटनी, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित तथा राज्य मंत्री शशि थरूर और कृष्णा तीरथ भी शामिल थे. अमेरिकी राजदूत टिमोथी जी रोमर ने भी राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. विभिन्न धर्मो के नेताओं ने भी समाधि स्थल पर प्रार्थना की.