scorecardresearch
 

लखनऊ में ब्‍लड रैकेट का भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार

लखनऊ में पुलिस की छापेमारी के दौरान एक ब्‍लड रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. काले धंधे का मुख्य आरोपी तो अभी पकड़ से बाहर है, पर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X

लखनऊ में पुलिस की छापेमारी के दौरान एक ब्‍लड रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है.

मुख्‍य आरोपी पकड़ से दूर
सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर के बालाजी इलाके में छापेमारी की, जहां एक किराये के मकान में यह धंधा चलाया जा रहा था. धंधे का मुख्य आरोपी तो अभी पकड़ से बाहर है, पर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. खून के काले कारोबारियों के जिस रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, उसमें 14 लोग शामिल हैं.

रोगियों की जान से खिलवाड़
ग्राहकों को जिस ग्रुप के ब्‍लड की जरूरत होती है, ये धंधेबाज खून के पैकेट पर उसी ग्रुप का लेवेल चिपका कर उसे बेचा करते थे. इस बात की तसल्ली दिलाने के लिए कि इनका खून असली है, ये लोग उसपर लखनऊ के छत्रपति साहूजी महाराज मेडिकल कॉलेज का स्टीकर भी चिपका देते थे. ये भिखारियों व बीमारों का भी खून जमा कर उसे बेचते थे. बहरहाल मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है.

Advertisement
Advertisement