scorecardresearch
 

मुलायम के लॉयन सफारी प्रोजेक्ट को झटका

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के गृह जिले इटावा में बने बन रह उनके ड्रीम प्रोजेक्ट लॉयन सफारी को झटका लगा है. लॉयन सफारी के मानक व गुणवत्ता पर जू अथारिटी ऑफ इंडिया ने गंभीर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के गृह जिले इटावा में बने बन रह उनके ड्रीम प्रोजेक्ट लॉयन सफारी को झटका लगा है. लॉयन सफारी के मानक व गुणवत्ता पर जू अथारिटी ऑफ इंडिया ने गंभीर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

शनिवार शाम दो घंटे से ज्यादा के निरीक्षण में जू अथॉरिटी के सदस्यों व राज्य के तमाम आला अफसरों ने ब्रीडिंग सेंटर का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने प्रजनन केंद्र में बब्बर शेरों के रहने के कमरों के साइज को मानक से छोटा बताया. इसके अलावा शेरों के घूमने-फिरने की जगह (पेडाक व क्रॉल) के मानक पर भी टीम ने सवाल उठाया है. शाम सवा चार बजे जू अथारिटी ऑफ इंडिया की दो सदस्यीय टीम, जिसमें कार्तिक सत्यनारारायण व प्रो. रोमिल मेहता शामिल थे, ने राज्य के प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव रुपक डे विशेष सचिव प्रतिभा सिंह आईएफएस के अलावा दर्जनभर अफसरों के साथ लायन सफारी के प्रजनन केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया.

जू अथारिटी ऑफ इंडिया के सदस्य कार्तिक सत्यंनारायणा व प्रो. रोमिल मेहता ने व्रीडिंग सेन्टर में बब्बर शेरों के रहने के लिए बने तीन गुणा दो मीटर के कमरों के साइज को छोटा बताया. व्रीडिंग सेंटर में चार कमरे बने हैं इनमें एक कमरे में नर व मादा बब्बर शेरों के रहने की व्यवस्था है. उन्होंने बब्बर शेरों के रहने के कमरों का साइज बड़ा करने के निर्देश दिए. साथ ही वहां पानी निकासी के लिए बनाया गया होल शेरों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

Advertisement

कमेटी ने इसे समतल ढंग से बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कमरों के पीछे पेडाक, जहां बब्बर शेर कमरों से निकलकर विचरण व आराम करते हैं, को भी मानक के विपरीत बताया.

Advertisement
Advertisement