scorecardresearch
 

केशव राव, दो वर्तमान सांसदों का टीआरएस में शामिल होना लगभग तय

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद के केशव राव एवं दो निवर्तमान सांसदों ने टीआरएस में शामिल होने का निर्णय किया. टीआरएस अलग तेलंगाना राज्य के आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है.

Advertisement
X

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद के केशव राव एवं दो निवर्तमान सांसदों ने टीआरएस में शामिल होने का निर्णय किया. टीआरएस अलग तेलंगाना राज्य के आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है.

Advertisement

तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चन्द्रशेखर राव के पुत्र के टी रामा चन्द्रशेखर राव ने संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने (तीनों नेताओं ने) कांग्रेस से उम्मीद खो दी है कि वह एक अलग तेलंगाना राज्य को मंजूरी देगी. वे दो जून को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होंगे.’

तीनों कांग्रेस नेताओं केशव राव, जी विवेकानंद और एम जगन्नाथम तेलंगाना राज्य के गठन के लिए कांग्रेस के भीतर अभियान चलाने वालों में अग्रणी थे. उन्होंने कांग्रेस को गुरुवार शाम तक की समय सीमा दी थी कि पार्टी उनकी मांग को मान ले. तीनों नेताओं की गुरुवार दोपहर चन्द्रशेखर राव के साथ बैठक हुई. वैसे तीनों पिछले कई माह से टीआरएस प्रमुख के साथ संपर्क बनाये हुए हैं. इन तीनों के साथ एक अन्य सांसद एस राजैया भी थे. लेकिन वह गुरुवार को पीछे हट गये. बताया जाता है कि उन्हें टीआरएस की तरफ से यह आश्वासन नहीं मिल पाया कि अगले चुनाव में उन्हें वारंगल लोकसभा सीट से लड़ने का मौका दिया जायेगा.

Advertisement

इससे पूर्व मुख्यमंत्री एन किरन कुमार रेड्डी के विश्वासपात्र विधायक के लक्ष्मण रेड्डी ने विवेकानंद से उनके निवास पर मुलाकात की ताकि उन्हें कांग्रेस नहीं छोड़ने के लिए मनाया जा सके. बहरहाल विवेकानंद के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के दूत से कहा कि उन्हें इस बात की कोई उम्मीद नहीं है कि कांग्रेस अलग राज्य का गठन करेगी. लिहाजा वह पार्टी में नहीं रहेंगे.

केशव राव की पंचायत राज मंत्री के जना रेड्डी के साथ बैठक हुई थी जिसमें कथित तौर पर उन्होंने टीआरएस में शामिल होने के बारे में विचार विमर्श किया.

Advertisement
Advertisement