scorecardresearch
 

कांग्रेस से हो सकती है प्रशांत किशोर की छुट्टी, प्रियंका यूपी में नहीं करेंगी 3 महीने प्रचार

उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर प्रियंका गांधी के सहारे कांग्रेस की नैया पार कराने की कोशिश में लगे प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि प्रियंका गांधी कांग्रेस के लिए तीन महीने तक यूपी में प्रचार करेंगी साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 20 दिन तक प्रचार करना था.

Advertisement
X
प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर

Advertisement

उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर प्रियंका गांधी के सहारे कांग्रेस की नैया पार कराने की कोशिश में लगे प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि प्रियंका गांधी कांग्रेस के लिए तीन महीने तक यूपी में प्रचार करेंगी साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 20 दिन तक प्रचार करना था.

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक प्रियंका गांधी से प्रचार न करवाने के फैसले पर कांग्रेस असमंजस की स्थिति में भी पड़ गई है उन्हें अब ये समझ नहीं आ रहा है कि वो राहुल की दिल्ली-देवरिया यात्रा से पार्टी के हक में बना माहौल फिर से कैसे हैसिल करें. इस फैसले के बाद ये अटकलें भी तेज हैं कि कांग्रेस अपनी रणनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर से रिश्ता तोड़ सकती है.

Advertisement

कांग्रेस के यूपी और पंजाब चुनाव के रणनीतिकार प्रशांत किशोर की छुट्टी हो सकती है. सोमवार आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इस बात पर फैसला लिया जा सकता है. ऐसी अटकलें हैं कि पार्टी के वरिष्ठ नेता उनके काम करने के तरीके से नाखुश है.

कांग्रेस की रणनीति बनाने में आ रही परेशानी के चलते राहुल गांधी की संदेश यात्रा को भी हफ्ते भर के लिए टालते हुए 10 नवंबर से शुरू करने की योजना है. वहीं कांग्रेस पार्टी के रणनीतिकार आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं.

Advertisement
Advertisement