scorecardresearch
 

80 लाख डालर में नीलाम हुआ नीला हीरा

दुनिया में दुर्लभ किस्म का माना जाने वाला 7.03 कैरेट का एक नीला हीरा जेनेवा में एक नीलामी में करीब 80 लाख डालर में नीलाम हुआ.

Advertisement
X

दुनिया में दुर्लभ किस्म का माना जाने वाला 7.03 कैरेट का एक नीला हीरा जेनेवा में एक नीलामी में करीब 80 लाख डालर में नीलाम
हुआ.

नीलामीकर्ता कंपनी सूथबी ने कहा कि इस हीरे को खरीदने वाला व्यक्ति ही इसका नाम रखेगा. वैसे नीले रंग का यह हीरा दुनिया में दुर्लभ किस्म का माना जाता है. यह हीरा आकार में दस सेंट से भी कम का है और इसकी शक्ल कुशन जैसी है. अभी तक नीले रंग के हीरे बेहद कम पाए गए हैं.

सूथबी ने बताया कि यह हीरा पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था और इसके सुनहरे रंग और स्पष्टता के कारण इसे उच्च दर्जे का हीरा करार दिया गया है.

Advertisement
Advertisement