दिल्ली सरकार ने मंगलवार को एक फैसले के तहत दिल्ली से नोएडा के बीच चलने वाली ब्लू लाइन बसों की सेवा को रोकने का फैसला लिया है. बुधवार से दिल्ली से नोएडा के लिए ब्लू लाइन बसें नहीं चलेंगी.
ब्लू लाइन बसों में बढ़ती आपराधिक गतिविधि और आए दिन सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया है. इससे पहले दिल्ली सरकार दिल्ली के अंदर भी ब्लू लाइन बसों के परिचालन को रोकने को लेकर कई दावे कर चुकी है.