scorecardresearch
 

टीचर्स के लिए ब्लू व्हेल बना मुसीबत, कई बच्चों ने चैलेंज के लिए काटे हाथ

दंतेवाड़ा में एक ही स्कूल के 15 छात्रों ने ब्लू व्हेल गेम खेल कर अपने हाथों को जख्मी कर लिया और इनमें से सात छात्रों की नसें कटी हुई थी. जबकि बालोद जिले में भी कुछ छात्रों ने अपने हाथों में ब्लू व्हेल बना कर हाथ काट लिया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो।
फाइल फोटो।

Advertisement

छत्तीसगढ़ में इंटरनेट गेम ब्लू व्हेल स्कूल प्रशासन के लिए मुसीबत बन गया है. इस गेम को लेकर कई छात्रों की दिलचस्पी ऐसी है कि ना तो वो होमवर्क कर पा रहे हैं और ना ही पढ़ाई की ओर ध्यान दे पा रहे हैं. चिंताजनक बात ये है कि छात्रों के हाथों में ब्लू व्हेल के निशान भी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि ये छात्र तनावग्रस्त नहीं है, फिर भी बच्चों की गेम की प्रति दीवानगी से शिक्षक परेशान हैं, इसलिए शिक्षक परिजनों को बुला कर समझाने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर पुलिस भी बच्चों का समझाकर वापस घर भेज रही है.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 15 से ज्यादा छात्रों ने अपनी कलाई काट ली. जबकि बालोद जिले में भी कुछ छात्रों ने अपने हाथों में ब्लू व्हेल बना कर हाथ काट लिया है. स्कूल शिक्षा विभाग इसे रोकने के लिए सिर्फ गाइडलाइन जारी कर रहा है. उसके पास ऐसी कोई योजना नहीं है जिससे ब्लू व्हेल गेम पर प्रभावी रोक लग सके.

Advertisement

वहीं बालोद जिले के एक प्राइवेट स्कूल के 5 बच्चो को पकड़ा गया है. इनके हाथों में भी ब्लेड और दूसरे धारदार औजारों से हाथ काटे जाने के निशान है. पीड़ित बच्चों ने इंटरनेट के माध्यम से ब्लू व्हेल चैलेंजिंग गेम खेले जाने की बात स्वीकार की है. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद बच्चों को उनके परिजनों को सौप दिया. हैरानी वाली बात यह है कि परिजनों को चोट के निशान दिखाई नहीं पड़े बल्कि शिक्षकों और सहपाठियों के जरिए इस बात का खुलासा हुआ. 

दंतेवाड़ा स्कूल के प्राचार्य एल.बी. यादव ने जब कुछ बच्चों की कलाइयां ब्लेड से कटी हुई देखी, तो उन्होंने पूछताछ की. जिसमें 15 से 20 बच्चों के नाम सामने आए है. इतने बच्चों की कलाइयां कटी देख प्राचार्य भी सकते में आ गए और इसकी सूचना तुरंत डीईओ को दी है. शिकायत के बाद पूरा विभाग सक्रिय हो गया.

बालोद के निजी स्कूल में ब्लू व्हेल चैलेंजिंग गेम खेलते पांच नाबालिग बच्चों को पकड़ा गया. कुछ बच्चों ने हाथ में प्रथम चरण पार कर ब्लेड एवं कम्पास से अपने हाथों में चीरे लगा दिए थे तो कुछ बच्चों के हाथ में एफ 57 तक के आकर सामने आए. जो अक्सर गेम के टास्क के निकट पहुंचने पर मिलते है. यहां के पांच  बच्चों के हाथ में कट के निशान देखकर सीधे जिला पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई है. फिलहाल परिजनों को समझाया जा रहा है कि वे अपने बच्चों का ख्याल रखें. वहीं शिक्षक इस बात को लेकर परेशान है कि पढ़ाई लिखाई की व्यस्त के दौरान कही कोई छात्र अपनी जान का दुश्मन ना बन जाए. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement