राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर में डेंगू के मरीजों और इस कारण मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, वहीं इस बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने अनिल कपूर, जूही चावला समेत दूसरे कई सितारों को नोटिस थमा दिया था. सितारों के घर से डेंगू का लार्वा मिला है.
बताया जाता है कि बीएमसी को जांच में अनिल कपूर, जूही चावला, जितेंद्र और किशोर कुमार के बेटे सिंगर अमित कुमार के घर डेंगू का लार्वा मिला है. इसके बाद इन सभी को महानगरपालिका ने नोटिस थमाकर जवाब मांगा है. लेकिन अनिल कपूर के प्रवक्ता ने बीएमसी से किसी भी तरह के नोटिस मिलने की बात को खारिज किया है.
बीएमसी ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और शबाना आजमी के घर की भी जांच की, लेकिन उनके घर को क्लीन चिट मिल गई.