scorecardresearch
 

मुंबई: कैंपा कोला सोसाइटी वालों पर आफत, बीएमसी ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

मुंबई की कैंपा कोला सोसाइटी के अवैध फ्लैटों में रहने वालों की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीएमसी ने सोसाइटी परिसर में एक और नोटिस भेज दिया है. कैंपा कोला सोसाइटी के निवासियों को घर छोड़ने के लिए 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया गया है.

Advertisement
X

मुंबई की कैंपा कोला सोसाइटी के अवैध फ्लैटों में रहने वालों की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीएमसी ने सोसाइटी परिसर में एक और नोटिस भेज दिया है. कैंपा कोला सोसाइटी के निवासियों को घर छोड़ने के लिए 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया गया है.

Advertisement

मतलब ये कि सभी अवैध फ्लैटों में रहने वाले लोगों को 17 जून को सोसायटी खाली करनी पड़ेगी. पहली कार्रवाई के तहत सोसायटी का बिजली कनेक्‍शन और गैस कनेक्‍शन काटा जाएगा. यही नहीं, अपार्टमेंट तोड़ने में खर्च होने वाले 2 करोड़ 20 लाख रुपये भी सोसायटी के लोगों को भरने होंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने हाल में सोसाइटी के अवैध फ्लैट मालिकों को कोई राहत देने से इन्कार कर दिया था. इसके बाद बीएमसी को उनसे फ्लैट खाली करवाने थे. अब एक और नोटिस दिया गया है और यह शायद आखिरी नोटिस होगी. लेकिन अपार्टमेंट के निवासी भी जिद पर अड़े हुए हैं.

अपार्टमेंट में रहने वाली नंदिनी कहती हैं, 'हमें नोटिस मिला है. डांस बार ऑर्डिनेंस पास किया जा सकता है लेकिन मुख्‍यमंत्री सिर्फ वही बोल रहें हैं कि हम देखेंगे क्या हो सकता है. फैमिली साथ में है, हम कहां जाएं.'

Advertisement

एक ओर बीएमसी ने फ्लैट खाली करने का अल्‍टीमेटम दिया है, वहीं परिवार भी जिद पे अड़े हुए हैं कि चाबी तो कभी नहीं देंगे.

Advertisement
Advertisement