मुंबई मे बीएमसी चुनाव जल्द ही होने वाले हैं और ऐसे में बीएमसी मुंबईकरों को कई लुभावनी सेवाएं देकर चुनाव अपनी झोली में डालना चाहती है. इसी के चलते बीएमसी ने 'मुंबई टॉयलेट लोकेटर' नाम का एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. बीएमसी की ओर से लॉन्च किए गए इस मोबाइल ऐप के जरिए आप आसानी ने मुंबई में टॉयलेट की तलाश सकते हैं.
यह ऐप केवल एंड्रॉयड फोन में ही काम करता है और प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है. इसे मुंबई बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता ने लॉन्च किया. इस टॉयलेट लोकेटर ऐप में जब आप अपना लोकेशन डालेंगे तब आपको अपने आसपास कई टॉयलेट्स के आईकन दिखाई देंगे. आपको बता दें कि जीपीएस की सहायता से इस ऐप्लकेशन में मुंबई के 800 से अधिक पे एंड यूज टॉयलेट को जोड़ा गया है जिसकी मदद से मुंबईकर आसानी से इस्तेमाल के लिए टायलेट ढूंढ सकते हैं.
सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए शौचालय मुहैया कराने के लिए लगातार कैंपेन चलाई जाती रही हैं. इसके पहले भी राइट टू पी को लेकर कई एक्टिविस्ट ने आवाज उठाई थी और ये मामला कोर्ट तक जा पहुंचा था. मोबाइल टॉयलेट लोकेटर से मुंबईकरों को फायदा तो होगा लेकिन पे एंड यूज टॉयलेट्स की सफाई पर अब भी कई सवाल खड़े होते हैं और अब देखना ये है कि बीएमसी इससे निजात कैसे पाती है.